उत्तराखंड में 8 दिन बाद भी तबाही का मंजर डरा रहा है. रेस्क्यू टीम अब भी मलबों में से शव और टनल में जिंदगी की तलाश में जुटी हुई है. अब तक 45 शव बरामद किये जा चुके हैं और 150 से ज्यादा लोग लापता हैं. आजतक संवाददाता ने उफनती की धार के ऊपर से हालात का जायजा लिया. जहां 6 फरवरी को सैलाब में पावर प्लांट बह गए. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.