रिजॉर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने बताया "मैं वहां काम करती थी. वहां घिनौती हरकतें होती थीं. लड़कियों को गंदी गालियां दी जाती थीं." दरअसल, पुलकित का काला चिठ्ठा खोलने वाली लड़की मेरठ की रहने वाली है. वो और उसका पति भी पुलकित के रिजॉर्ट में काम कर चुके हैं.