चमोली में शुक्रवार को आए बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई. बीआरओ के रोड निर्माण परियोजना में काम कर रहे 54 मजदूर इस आपदा में फंस गए. अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. माणा गांव में अचानक आए इस तूफान ने कैंटीनरों को हवा में उड़ा दिया. मजदूरों के अनुसार, उन्होंने कभी इतना भयानक दृश्य नहीं देखा.