केदारनाथ में हाल में एक हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद हेलिकॉप्टर सेवा के संचालन पर कई सवाल खड़े हुए थे. आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं. इस समय केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा, किसी बस सेवा की तरह चल रही है. अभी 9 कम्पनियां केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं, जिनके पास कुल मिला कर 12 हेलिकॉप्टर हैं. ये 12 हेलिकॉप्टर्स दिनभर में लगभग 250 बार उड़ान भरते हैं, यानी इस हिसाब से एक हेलिकॉप्टर..प्रति दिन औसतन 21 बार उड़ान भरता है. देखें आंखें खोल देने वाली ग्राउंड रिपोर्ट.
Recently 7 people died in a helicopter crash in Kedarnath. After the accident, many questions were raised on the operation of the helicopter service. At present, 9 companies are providing helicopter services in Kedarnath, which together have 12 helicopters. These 12 helicopters fly about 250 times a day. Watch the ground report.