पर्यावरण बचाने के लिए चिपको आंदोलन की शुरुआत करने वाले पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया है. 93 साल के सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में किया जा रहा था. मशहूर चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदरलाल बहुगुणा को 8 मई को ही कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार (21 मई) को उन्होंने अंतिम सांस ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. देखें
Noted environmentalist and Padma Vibhushan Sunderlal Bahuguna, who was being treated for Covid-19 at AIIMS hospital in Rishikesh, died on Friday. The 94-year-old Chipko movement pioneer was admitted to the hospital on May 8 after his oxygen levels started fluctuating. According to reports, he had been suffering from Covid-like symptoms 10 days prior to hospital admission.