scorecardresearch
 
Advertisement

इस्तीफे की पेशकश की चर्चा के बीच Tirath Rawat की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कही ये बात

इस्तीफे की पेशकश की चर्चा के बीच Tirath Rawat की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कही ये बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. तीरथ सिंह रावत को मार्च महीने में उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह ली थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तकरीबन चार साल तक बतौर मुख्यमंत्री राज्य की सत्ता संभाली थी, वहीं, तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने अभी सिर्फ चार महीने ही हुए थे . इस्तीफे की पेशकश के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीरथ सिंह रावत ने क्या कहा, देखिए.

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat on Friday offered to resign from his post. AajTak sources say Tirath Singh Rawat has written a letter to Bharatiya Janata Party's national president JP Nadda in this regard. Tirath Singh Rawat took oath as Uttarakhand's chief minister on March 10, replacing Trivendra Singh Rawat. Soon after this development, Tirath Singh Rawat addressed the media. See what he said.

Advertisement
Advertisement