त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की कमान अब तीरथ सिंह रावत को सौंपी गई है. तीरथ सिंह रावत ने आज राज्य के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने आजतक के साथ खास बातचीत की और अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. वहीं, तीरथ सिंह रावत की पत्नी ने भी आजतक से खास बात की. देखें तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के सीएम बनने पर क्या बोलीं उनकी पत्नी.
Bharatiya Janata Party (BJP) MP Tirath Singh Rawat took oath as the new chief minister of Uttarakhand in Dehradun on Wednesday. This comes a day after Trivendra Singh Rawat stepped down as the state's chief minister. Watch his wife's reaction.