scorecardresearch
 
Advertisement

Tapovan Tunnel में भरा पानी, Rescue Team और Machines को बाहर निकाला गया

Tapovan Tunnel में भरा पानी, Rescue Team और Machines को बाहर निकाला गया

सात फरवरी को चमोली में आए सैलाब के रास्ते में जो आया, वो तबाह हो गया. अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 170 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. पांचवें दिन भी तपोवन टनल में फंसे 30 से ज्यादा मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि तपोवन टनल में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया है, दरअसल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टनल से पानी निकलने लगा, इसके बाद आनन-फानन में रेस्क्यू टीम और मशीनों को बाहर निकाल लिया गया है, बैरिकेड्स लगाकर सभी कर्मचारियों को टनल से दूर किया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The rescue operation at the Tpovan tunnel has been stopped as water started coming out from inside the tunnel. The members of the rescue team and their machines have been taken out of the tunnel. The rescue workers are asked to stay away from the tunnel.

Advertisement
Advertisement