सेना हमारे देश की मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी रक्षा करती है. मुश्किल हालातों में जीने के हुनर और दुश्मनों का सफाया करने का हौसला रखने वाले हमारे सीमा के प्रहरियों की कड़ी ट्रेनिंग उन्हें फौलाद बनाती है. हम आपको दिखाते हैं उत्तराखंड के सरहदी इलाकों में तैनात इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ट्रेनिंग की तस्वीर जहां एक कदम चलना मुश्किल है वहां घुटनेभर बर्फ से बिछी पहाड़ी रास्तों पर कदमताल मिलाते हुए निशाना लगाना बड़ा ही मुश्किल है वो भी माइनस 25 डिग्री में. देखें ITBP के जवानों की ट्रेनिंग का ये वीडियो.
Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel have continued their training even in extreme cold at minus 25 degrees Celsius at the high altitude of Uttarakhand. Watch this video to know more.