उत्तराखंड के काशीपुर के कुंडा गांव में जबरदस्त बवाल हुआ है. 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस के साथ गांववालों की झड़प हो गई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को गोली लग गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. यूपी की मुरादाबाद पुलिस काशीपुर इनामी बदमाश जफर को पकड़ने गई थी. आपको बता दें कि मुरादाबाद में एसडीएम पर खनन माफिया ने हमला किया था जिसमें जफर नाम का बदमाश आरोपी है. पुलिस का दावा है कि उसके तीन जवान गोलियों से घायल हुए हैं. देखें ये वीडियो.
There has been a tremendous uproar in Kunda village of Kashipur, Uttarakhand. The villagers clashed with the UP Police, who went to catch the mafia. A woman died on the spot in firing. Police claim that three of its jawans have been injured by bullets. Watch this video for more.