बुधवार यानी 7 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा में UCC यानी यूनिफार्म सिविल कोड बिल पास हो गया. इसी के साथ आजादी के बाद यूसीसी बिल पास कराने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया. UCC क्या है और इसके लागू होते ही उत्तराखंड में क्या बदल जाएगा? आज तक explained में आज इसके बारे में सब कुछ जानने के लिए ये video एंड तक देखिए.