उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. उधर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच चमोली बद्रीनाथ धाम में माना गांव के पास एवलांच की वजह से से 57 मजदूर दब गए. जिसमें से 16 मजदूरों को बचा लिया गया बाकी 41 मजदूरों की तलाश जारी है. भारतीय सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. देखिए रिपोर्ट.