scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में भयानक बस हादसा, 25 लोगों की मौत

Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में भयानक बस हादसा, 25 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देर शाम भीषण बस हादसा हुआ. उत्तरकाशी जिले में डामटा के पास गहरी खाई में श्रद्धालुओं से भरी बस के गिरने से अबतक 25 यात्रियों की मौत हो चुकी है. बस में 28 तीर्थयात्री और 2 ड्राइवर सवार थे. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे. यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी से यमुनोत्री की ओर जा रही थी. इस भीषण हादसे पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे कई नेताओं ने गहरी संवेदना जताई है. साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.

Sunday evening, a bus accident took place in Uttarkashi district of Uttarakhand. As per the reports 40 passengers from Panna district of Madhya Pradesh were boarded. They all were pilgrims and were going to visit Yamunotri. So far 25 passengers have died. PM Modi, Home Minister Amit Shah and many other leaders have expressed deep condolences on this accident. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement