जोशीमठ में असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज से शुरू होगा. वैज्ञानिकों की देखरेख में विशेषज्ञ टीम भवनों को गिराने का काम करेगी. आपको बता दें कि पहले ही असुरक्षित इमारतों पर लाल निशान लगाए जा चुके हैं. अब उन्हें गिराने का काम आज से शुरू हो रहा है.
The campaign to demolish unsafe buildings in Joshimath will start today, under the supervision of scientists. The expert team will carry out the demolition work. Red marks have already been placed on unsafe buildings.