scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: वक्त के साथ रेस जारी, एनिमेशन से समझें कहां फंसे हैं लोग

Uttarakhand: वक्त के साथ रेस जारी, एनिमेशन से समझें कहां फंसे हैं लोग

तपोवन में रविवार से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. तकरीबन 60 घंटे बाद भी बचाव टीमें फंसे लोगों को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. 35 मजदूर अब भी टनल में फंसे हुए हैं. जैसे-जैसे समय आगे जा रहा है, टनल में फंसे मजदूरों को लेकर चिंताएं भी बढ़ रही हैं. रेस्क्यू टीमों के साथ नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने मंगलवार को नई तकनीकों के जरिये टनल में फंसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. इस टनल में अब तक 120 मीटर तक का मलबा साफ किया जा चुका है. अब सारी कोशिश 60 मीटर बाद उस मोड़ तक पहुंचने की है जहां सेफ्टी टनल के पास लोगों के फंसे होने की उम्मीदें अभी भी बाकि हैं. एनिमेशन के जरिए समझें कहां फंसे हैं लोग.

The rescue operation is still going on in Tapovan even after 60 days, since Sunday evening. 35 workers are still said to be trapped in the tunnel. Rescue teams along with Navy and NDRF teams are trying to gather information about them with the help of new techniques. Understand through animation how the rescue team carrying out an operation to find stranded people inside the tunnel.

Advertisement
Advertisement