scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: बच पाएंगी Tapovan में फंसी जिंदगियां? देखें क्या बोले बचाव अधिकारी

Uttarakhand: बच पाएंगी Tapovan में फंसी जिंदगियां? देखें क्या बोले बचाव अधिकारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद कई लोग सैलाब में बह गए. इस दौरान लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 72 घंटे से जारी है. तपोवन टनल में अभी तकरीबन 35 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही. इस दौरान नेवी और एनडीआरएफ सेना और आईटीबीपी के जवान टनल से लगातार मलबे को निकालने की कोशिश की जा रही है. इस काम में ड्रोन के अलावा भी कई नई तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है. राहत बचाव कार्य की अगुवाई कर रही अपर्णा कुमारी का कहना है कि यह थोड़ा लंबी प्रकिया. ऐसे में पूरा मलबा हटाकर लोगों को खोजने के काम में थोड़ा और समय लगेगा. देखें वीडियो

Rescue operation in Tapovan tunnel continues from 72 hours. About 35 people are still said to be trapped in tunnel. The personnel of Navy and NDRF, Army and ITBP are trying hard to remove debris with the help of new technologies. IPS Aparna Kumari, who is heading this rescue mission says that, this is a slightly longer process. It will take some more time to remove the whole debris and search for trapped people in tunnel. Watch report.

Advertisement
Advertisement