scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में बादल फटने से भारी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Uttarakhand में बादल फटने से भारी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में मौसम विभाग ने आज और कल के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है. वहीं कल उत्तराखंड में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है. यह पूरी घटना देवप्रयाग की है. जहां पर बादल फटने के बाद मूसलाधार बारिश हुई है. इतना ही नहीं बादल फटने की वजह से ITI की बिल्डिंग ढह गई है. इस इलाके में स्थित कई दुकानें भी ध्वस्त हो गई हैं. ज्यदा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Several shops and houses have been damaged because of a cloudburst at Uttarakhand's Devprayag. Also, The meteorological centre issued an alert of fresh spells of heavy rain and thunderstorm in the hilly districts and foothills of Uttarakhand. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement