scorecardresearch
 
Advertisement

'खुद ही हटा लें अन्यथा...', उत्तराखंड में अवैध निर्माण पर सीएम धामी की चेतावनी

'खुद ही हटा लें अन्यथा...', उत्तराखंड में अवैध निर्माण पर सीएम धामी की चेतावनी

उत्तराखंड में अवैध मजारों के निर्माण का मामला सामने आया है. वन विभाग की जमीन पर जिम कार्बेट में बड़ी संख्या में मजारें नजर आ रही हैं. इस मामले पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे सख्ती से हटाया जाएगा. देखें ये वीडियो.

A case of construction of illegal shrines has come to the fore in Uttarakhand. A large number of mazars can be seen in Jim Corbett Park on the land of the Forest Department. CM Pushkar Singh Dhami said that illegal encroachment will be removed. Watch this video.

Advertisement
Advertisement