scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड CM Tirath Singh Rawat ने की इस्तीफे की पेशकश, बताई ये वजह

उत्तराखंड CM Tirath Singh Rawat ने की इस्तीफे की पेशकश, बताई ये वजह

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को इस्तीफे की पेशकश की है. इसके ल‍िए उन्होंने उपचुनाव न होने का हवाला द‍िया है. उन्हें धारा 164 के तहत 6 महीने में व‍िधानसभा का सदस्य बनना चाह‍िए था. लेकि‍न अगर अगर एक साल से कम का समय होता है तो चुनाव नहीं कराए जाते हैं. इसल‍िए पार्टी के सामने संवैधान‍िक संकट न खड़ा हो, इसल‍िए वे अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. सूत्रों के मुताब‍िक, तीरथ स‍िंह कल राज्यपाल से म‍िलकर उन्हें इस्तीफा सौंप सकते हैं.

Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat has offered to resign from his post, less than six months after taking oath as the state's new chief minister. As per source, Tirath Singh Rawat has written a letter to Bharatiya Janata Party (BJP) national president JP Nadda wherein he has offered to resign in order to avoid a Constitutional crisis in the state.

Advertisement
Advertisement