उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. देहरादून और ऋषिकेश के बीच का पुल टूटने से सैकडों गाड़ियां फंसी है और खतरे में लोगों की जान पड़ गई है. भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदियों का ऐसा रौद्र रूप देख लोग दहशत में हैं. पुल टूटने से एक बाइक सवार भी बाइक समेत नीचे गिर गया, लोगों ने दौड़कर बाइक समेत उसे बाहर निकाला. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देखें आजतक संवाददाता दिलीप सिंह राठौड़ की ये ग्राउंड रिपोर्ट.