scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli: कुदरत की मार से पूरी तरह कटेे गांव, सेना के जवान ऐसे बना रहे रास्ते

Chamoli: कुदरत की मार से पूरी तरह कटेे गांव, सेना के जवान ऐसे बना रहे रास्ते

उत्तराखंड में कुदरत के तांडव के बाद रेक्स्यू में जुटे जवान एक साथ कई मोर्चों पर डटे हुए हैं. रेस्क्यू टीमों की पहली कोशिश. तपोवन में पसरे मलबे को जल्द से जल्द हटाने की है. ताकि तबाही के हफ्ते भर बाद भी जिंदगी की कोई आस मदद से महरूम ना रहे और दूसरी कोशिश उन लोगों तक राहत पहुंचाने की है. जिसके गांव कुदरत की इस मार में पूरी तरह से कट गए हैं. लोहे की इन साढ़ियों के जरिए ऐसे ही गांवों तक पहुंच बनाने का प्रयास हो रहा है. साथ ही पत्थरों की मदद से गांवों को जोड़ने के लिए रास्ता बनाने का काम भी जारी है. देखें ये वीडियो.

Army personel building bridges near Raini village, in the aftermath of a galcier burst in Uttrakhand's Joshimath that triggerred a flash flood in Chamoli district. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement