scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड: मलबे में फंसे लोगों के लिए क्यों बची उम्मीदें? NDRF अफसर ने बताया

उत्तराखंड: मलबे में फंसे लोगों के लिए क्यों बची उम्मीदें? NDRF अफसर ने बताया

इस वक्त पूरे देश की निगाहें उत्तराखंड के एनटीपीसी टनल पर लगी हुई हैं. इस टनल के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं, लगातार वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF के DIG मोहसिन शाहिदी ने बताया कि इस टनल में काफी मलबा भर गया है, जिसे निकालने की कोशिश जारी है. टनल में 175 कीलोमीटर के बाद एक जंक्शन है. जहां राइट साइड में 34 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि टनल के अंदर का एरिया काफी बड़ा है, इसलिए वहां मौजूद लोग अपनी पॉजिशन बदल सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार अपनी कार्रवाई तेज कर रहे हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. देखें ये वीडियो.

Rescue personnel trying their best to evacuate workers stuck inside the Tapovan NTPC tunnel that suffered heavy damage in flash floods. DIG Mohsin Shahidi said tunnel is very spacious, people present there can change their position. Watch Video

Advertisement
Advertisement