scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand के जंगल में लगी आग, बुझाने खुद उतर पड़े Forest Minister Harak Singh

Uttarakhand के जंगल में लगी आग, बुझाने खुद उतर पड़े Forest Minister Harak Singh

Uttarakhand के Jungle पिछले कई दिनों से धू-धू करके जल रहे हैं. इस भीषण Fire को बुझाने के लिए Indian Airforce ने भी अपने हैलिकॉप्टर तैनात कर दिए हैं. लेकिन एक तरफ जहां Uttarakhand के CM से सोशल मीडिया पर #RippedJeans के ज़रिए लोग पूछ रहे हैं कि इस आग पर काबू पाने के लिए सीएम क्या कर रहे हैं? वहीं दूसरी तरफ Forest Minister Of Uttarakhand Harak singh Rawat ग्राउंड ज़ीरो पर मोर्चा संभाले दिखे एसएसबी की फायर रेंज में जंगलों को जलता देख Rawat खुद को रोक नहीं पाए और खुद ही आग बुझाने में जुट गए.

Advertisement
Advertisement