scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में आई तबाही के बाद पुल बनाने में जुटा BRO, बाढ़ के बाद टूटा 13 गांवों से संपर्क

Uttarakhand में आई तबाही के बाद पुल बनाने में जुटा BRO, बाढ़ के बाद टूटा 13 गांवों से संपर्क

बीते रविवार को आई आपदा के बाद चमोली के रैणी गांव के पास एक झील बन गई है. SDRF की टीम ने झील तक पहुंचकर हालात का जायजा लिया. ग्लेशियर फटने के बाद पहाड़ों में कई जगह पानी जमा हो गया है, जिसे खतरनाक संकेत बताया जा रहा है. आपदा के बाद चमोली के 13 गांवों का संपर्क बाकी राज्य से टूट गया था. अलग- थलग हो गए इन गांवों के लिए बीआरओ पुल का निर्माण कर रहा है. रैणी में बीआरओ की टीम के साथ मशीनें और सैकड़ों मजदूर दिन रात निर्माण कार्य में जुटे हैं. देखें वीडियो.

After the Uttarakhand disaster, 13 villages in Chamoli had lost contact with the rest of the state. BRO is building bridges for these isolated villages. Machines and hundreds of laborers are engaged in construction work day and night along with the BRO team in Raini. Watch Video.

Advertisement
Advertisement