scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड: अभी भी खौफ में गांववाले, ऊंची पहाड़ियों पर ले रखी है शरण, देखें हालात

उत्तराखंड: अभी भी खौफ में गांववाले, ऊंची पहाड़ियों पर ले रखी है शरण, देखें हालात

उत्तराखंड के चमोली जिले में आई त्रासदी के बाद से वहां रहने वाले लोग इस डर के में हैं कि, यदि ऐसी तबाही दोबारा हुई तो शायद उन्हें बचने का मौका ना मिले. दरअसल, रेणी गांव का पुल टूटने की वजह से कई लोग दोनों ओर फंस गए हैं. अब लोगों की मदद के लिए एक्टिविस्ट और अलग-अलग समुहों से लोग वहां पहुंच रहे हैं. रैणी गांव के लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊपरी इलाकों में चले गए हैं. लोगों में खौफ इस कदर है कि कई गांववालों ने तो रात जंगल में बिताई. देखें ये वीडियो.

After the glacier burst in Uttarakhand's Chamoli district, people living there are scared. Many people have been trapped on both sides of Reni village due to floods overflowing the bridge. Now the people of Reni village are shifting to the upper hills to save their lives. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement