ठीक एक हफ्ते पहले उत्तराखंड के चमोली में आपदा आयी जिससे जोशीमठ और आसपास के इलाकों में आफत टूट पड़ी थी. आपदा के बाद से ही लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तराखंड के चमोली में लगातार 8वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज तपोवल टनल से 3 शव मिले हैं. इसके साथ ही अब तक निकाले गए शवों की संख्या 41 हो गई है. देखें वीडियो
Just a week ago, a disaster occurred in Chamoli in Uttarakhand, caused a huge disruption in Joshimath and surrounding areas. Rescue operations are going on since then. Rescue operation continues in Chamoli in Uttarakhand for the 8th consecutive day. Today, 3 more bodies have been found from Tapoval Tunnel. With this, the number of deceased has reached 41.