उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर महज 15 दिनों में 52 अवैध मदरसों को सील किया गया है. सोमवार को देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 मदरसों पर ताला लगाया गया. इससे पहले 31 मदरसों पर कार्रवाई हो चुकी थी.