उत्तराखंड के हलद्वानी में करीब 50 हजार लोगों के आशियाने पर बुलडोजर चलने का खतरा है. आरोप है कि हलद्वानी में चार हजार 400 परिवार रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करके रहते हैं. हाईकोर्ट रेलवे को सात दिन में अतिक्रमण हटाने का आदेश पहले ही दे चुका है. गुरुवार को इस केस में सुप्रीम कोर्टे में सुनवाई होगी. इस बीच मुस्लिम समुदाय ने सामूहिक दुआ पढ़ी. देखें ये वीडियो.
Haldwani Demolition Row: The High Court has already ordered the Railways to remove the encroachment in seven days. There will be a hearing in the Supreme Court on Thursday in this case. Meanwhile, the Muslim community recited a collective prayer. Watch this video.