scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Rains: भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की चपेट में आए उत्तराखंड के हाइवे, देखें तस्वीरें

Uttarakhand Rains: भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की चपेट में आए उत्तराखंड के हाइवे, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन ने जन जीवन को बुरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है. गांव कस्बों के साथ-साथ इलाके के हाइवे भी इससे प्रभावित हुए हैं. कम से कम दो हाइवे खतरनाक लैंडस्लाइड की चपेट में आए हैं. जिसके चलते उत्तराखंड में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. मानसरोवर गए यात्रियों को एयरलिफ्ट करके बचाया गया. दरअसल, हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक इन दिनों बाढ़ और बारिश ने जिंदगी की रफ्तार को थाम दिया है. सड़के लैंडस्लाइड की चपेट में हैं. पहाड़ दरककर सडकों पर आ रहे हैं जिससे ट्रैफिक की आवाजाही रुक गई है और टूरिस्ट पहाड़ों में ही फंस गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

In Uttarakhand, floods and landslides have disturbed the normal life of the people. Along with the villages and towns, the highways of the area have also been affected due to the landslides. At least two highways have come under the grip of dangerous landslides. As a result of which hundreds of people are stranded in the affected areas. Watch this video.

Advertisement
Advertisement