उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी से हिल स्टेशन हिम नगरी में तब्दील हो गए हैं. औली, चमोली, धनोल्टी, अल्मोड़ा और बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी देखी गई. पांडवखोली और भरतकोट में एक फिट तक बर्फ जमी. इस बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. कुदरत का यह खूबसूरत नजारा पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. बर्फीली हवाओं ने दिल्ली तक शीतलहर पहुंचा दी है. VIDEO