जोशीमठ में तेजी के साथ डैमेज कंट्रोल की मुहिम शुरू हो गई है. उन होटलों को ढहाने का काम शुरू होने वाला है, जो जमीन धंसने से झुक गए. उधर लोग अपने अपने घर खाली कर रहे हैं. ऐसे में एक महिला अपने घर की आखिरी तस्वीर लेते हुए भावुक हो गईं और आजतक से बात करते हुए रो पड़ीं. देखें ये रिपोर्ट.
The campaign of damage control has started in Joshimath. The work of demolition has begun. People are evacuating their houses. A woman got emotional while taking the last picture of her house and cried while talking to Aaj Tak.