scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand में नए CM पर BJP की बड़ी बैठक, पर्यवेक्षक Narendra Tomar, D Purandeswari देहरादून रवाना

Uttarakhand में नए CM पर BJP की बड़ी बैठक, पर्यवेक्षक Narendra Tomar, D Purandeswari देहरादून रवाना

उत्तराखंड में सियासी संकट: शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. शुक्रवार शाम तीरथ सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंप दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर और डी पुरंदेश्वरी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. दोनों देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. नए मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी आज बड़ी बैठक करने वाली है. बीजेपी ने साल 2000 से अब तक 6 बार मुख्यमंत्री बदल दिया है. देखें वीडियो.

Tirath Singh Rawat resigns less than four months after taking over as Uttarakhand CM. BJP legislature party meeting called at 3 pm today to pick the new Chief Minister. Narendra Singh Tomar and Daggubati Purandeswari have been made as supervisors. Both of them leave for Dehradun to attend a crucial meeting. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement