उत्तराखंड में सियासी संकट. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार शाम अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा. तीरथ सिंह मौके देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. आज देहरादून में दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है. सभी विधायकों को बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. नए मुख्यमंत्री को लेकर 2 नामों की चर्चा है. तीरथ सिंह ने कहा- संवैधानिक संकट के चलते दिया इस्तीफा. देखें वीडियो.
Tirath Singh Rawat resigns less than four months after taking over as Uttarakhand Chief Minister. BJP legislature party meeting called at 3 PM today. New Chief Minister likely to be picked. Tirath said- resigned due to a constitutional crisis. He was serving as 9th Chief Minister of Uttarakhand. Watch the video to know more.