उत्तराखंड: शुक्रवार देर शाम बीजेपी के नेता तीरथ सिंह रावत ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. तीरथ सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा. तीरथ सिंह ने इस्तीफे के पीछे की वजह- 'संवैधानिक संकट' को बताया. इस पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत ने कहा- बीजेपी कानून नहीं जानती और अपने नेताओं का मजाक बना रही है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने हास्यास्पद हालत बना दी. देखें वीडियो.
Less than four months after he took the oath. Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat has resigned from his post. In a late-night drama, Rawat met state governor Baby Rani Maurya at 11 pm and handed over his resignation. Congress senior leader and former Uttrakhand CM Harish Rawat said- resignation as the constitutional crisis is a lie. Within 5 Years, BJP is giving three CMs to state. Watch the video to know more.