scorecardresearch
 
Advertisement

Dehradun: पानी का तेज बहाव और डंडे के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, देखें VIDEO

Dehradun: पानी का तेज बहाव और डंडे के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, देखें VIDEO

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नदी नाले उफान पर हैं और लोग जान को हथेली पर रखकर नदी को पार कर रहे हैं. ऐसी एक भयानक तस्वीर देहरादून से लगभग 50 किलोमीटर दूर विकासनगर के साहिया के समीप कोठा तालसी छानी से सामने आई है. यहां ग्रामीण उफनती अमलावा नदी को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे है, जहां जरा सी चूक होते ही जान तक जा सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बारिश की वजह से अमलावा नदी उफान पर है और कुछ ग्रामीण वहीं फंस गए हैं. बाद में ये ग्रामीण जान जोखिम में डालकर ह्यूमन चेन बनाकर बड़ी मशक्कत के बाद नदी पार करते हैं. देखें ये वीडियो.

Heavy rainfall in Uttarakhand has thrown normal life out of gear. The rain has also lead to a rise in the water level of the Amlava river in Dehradun. In this video, watch how few people risked their lives to cross a river flowing heavily. Watch the video.

Advertisement
Advertisement