उत्तराखंड में आसमान ऐसा बरसा कि ज़मीन पर सैलाब ने तबाही मचा दी. हरिद्वार से रुद्रप्रयाग तक और हलद्वानी से नैनीताल तक कुदरत की दहाड़ से पहाड़ कांपने लगे. मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई और भारी बारिश के बाद गंगा और उसकी सहायक नदियां रौद्र रूप दिखा रही हैं. हलद्वानी की गोला नदी पूरे उफान पर है और उस पर बना पुल टूटने की कगार पर है. पुल दरकता जा रहा है और इस ओर खड़े लोग दूसरी तरफ से आ रहे लोगों को लौट जाने की चेतावनी दे रहे हैं. उफनती नदी के प्रहार से पुल को जोड़ने वाली सड़क टूटती जा रही है और देखते ही देखते पूरी सड़क ध्वस्त हो गई. देखिए ये वीडियो.
The death toll due to rain-related incidents in Uttarakhand has now risen to 23, with 13 fatalities reported from the Nainital district. Now a video has been surfaced from Haldwani which shows the collapse of a bridge due to a flash flood. People on the one side of the bridge screaming to warn the people coming from another side of the bridge. Watch this video.