scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Rains: चमोली में चट्टानों के ख‍िसकने से लगा जाम; फंसी बरात, दूल्हा परेशान

Uttarakhand Rains: चमोली में चट्टानों के ख‍िसकने से लगा जाम; फंसी बरात, दूल्हा परेशान

बद्रीनाथ के रास्ते में भूस्खलन ने न केवल तीर्थयात्रा बल्कि एक दुल्हन और उसके परिवार को भी प्रभावित किया है. दरअसल, उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में बुधवार को एनएच-58 का पूरा हिस्सा बह जाने के बाद एक दूल्हा और उसकी बारात एक किलोमीटर लंबे ट्रैफिक में फंस गए. पहले से ही दो घंटे की देरी होने पर दूल्हे के परिवार को 'मुहूर्त' (शुभ समय) के भीतर गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद है. बरात में साथ आए एक पंडित ने कहा कि मुहूर्त शाम 5 बजे तक ही है और हम दो घंटे से ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement