उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है. उत्तरकाशी, केदारनाथ, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिए गए हैं. बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है और लोग आग का सहारा ले रहे हैं. पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, लेकिन मैदानी इलाकों में शीत लहर की आशंका भी है.