हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दोनों ही जगह जमकर बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी से स्थानीय लोगों की मुसीबत तो बढ़ गई है लेकिन टूरिस्टों के चेहरे खिल उठे हैं. उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता को देखकर ऐसा लगता है जैसे नए साल के स्वागत में बर्फीली कालीन बिछाई जा रही हो. चोपता में सीजन की ये दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी की खबर मिलते ही पर्यटकों ने चोपता का रूख करना शुरू कर दिया है. 31 दिसंबर तक के लिए चोपता के सभी होटल लॉज पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए यहां पहले ही बड़ी तादाद में टूरिस्ट मौजूद हैं. देखें ये वीडियो.
Heavy snowfall in Uttarakhand and Himachal Pradesh have brought joy to the tourists. People who went to Himachal and Uttarakhand to celebrate New Year are enjoying the snowfall to their fullest.