उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को दोपहर बाद 4 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी वह उसे निभाते रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सीएम बनना मेरे लिए सौभाग्य है, इस पद तक पहुंच पाऊंगा यह कभी नहीं सोचा था. इसके अलावा उनसे जब इस्तीफा देने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बोला कि "यह जानने के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा". देखें वीडियो.
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat resigned from his post after he met Governor Baby Rani Maurya today. During this, he said that he has been working in various positions for the party for a long time. He also said that it is a privilege for me to become the CM of Uttarakhand, I had never thought that I would be able to become Chief Minister. Apart from this, when he was asked the reason for resigning, he said that you will have to go to Delhi for further details about it. Watch video.