उत्तराखंड में नरकोटा के पास बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल ढह गया है. मलबे में नौ मजदूर दब गए थे जिनमें से पांच को निकाल लिया गया है जबकि तीन चार मजदूरों के दबे होने की आशंका है. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी हुए है. आलवेदर परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल ढह गया. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते जिंदगी अस्त-व्यस्त है और रोज तरह-तरह के हादसों की खबरें आ रही हैं. देखें वीडियो.
An under construction bridge collapsed near Narkota on Badrinath Highway in Uttarakhand on Wednesday, July 20. At least three to four people are still feared trapped in the debris.