scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Weather: पिथौरागढ़-बागेश्वर का पुल ध्वस्त होने से अस्त-व्यस्त हुई गांववालों की जिंदगी, देखें ये रिपोर्ट

Uttarakhand Weather: पिथौरागढ़-बागेश्वर का पुल ध्वस्त होने से अस्त-व्यस्त हुई गांववालों की जिंदगी, देखें ये रिपोर्ट

Uttarakhand Weather: देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ परेशान कर रही है, जान ले रही है और रोजमर्रा की जिंदगी को तहस नहस कर रही है. कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को बीच में रोकना पड़ा है तो गुजरात और तेलगाना में नदियां अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. उत्तराखंड में भी यही हाल है. मुनशियारी, वो जगह जो पिथौरागढ़ और बागेश्वर को बाकी इलाकों से जोड़ता है. यहां बादल फटने से एक पूल तहस नहस हो गया और रोड़ बह गई. अब आलम है कि वैकल्पिक मार्ग तो बनाया गया है लेकिन उसपर भी कचरा और मलवा गिरता रहता है. यानि पिथौरागढ़ और बागेश्वर तक पहु्ंचना अब टेढ़ी खीर है. मजबूरी में लोग पहाड़ों पर पैदल चलकर एक जगह से दूसरे जहग जा रहे हैं. पिथौरागढ़-बागेश्वर का पुल ध्वस्त होने से अस्त-व्यस्त हुई गांववालों की जिंदगी, देखें ये रिपोर्ट.

Uttarakhand is witnessing floods and landslides in this monsoon. Everyday such incidents are taking place. Munshiyari, the place that connects Pithoragarh and Bageshwar with the rest of the region witnessed cloudburst, thereafter road was washed away. Now the situation is that an alternate route has been made but garbage and debris keeps falling on it too. Watch this video.

Advertisement
Advertisement