उत्तरकाशी में सिलक्यारा-पोल गांव सुरंग का निर्माण पूरा हो गया है. इस सुरंग के बनने से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी करीब 26 किलोमीटर कम हो जाएगी. सिलक्यारा से बड़कोट तक का सफर जो अभी डेढ़ घंटे में पूरा होता है, वह अब महज 15 मिनट में तय हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने सुरंग का दौरा किया और पास के मंदिर में पूजा-अर्चना की.