जोशीमठ के बाद अब उत्तरकाशी में भी जमीन धंसने और घरों में दरारों का मामला सामने आया है. यहां यमुना में कटान के चलते कई घरों में दरारें आ गईं हैं. जिससे गांव में रहने वाले 100 परिवारों पर पलायन का खतरा मंडरा रहा है. खौफ में जी रहे स्थानीय लोगों ने डीएम से विस्थापन की मांग की है. देखें ये वीडियो.
After Joshimath, now the case of land subsidence and cracks in houses has also come to the fore in Uttarkashi. Due to erosion in Yamuna , cracks have developed in many houses. Watch this video for more.