scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapsed: जब उत्तरकाशी में फेल हुए सारे प्लान, तब जागा प्रशासन, दिल्ली से मंगाईं ये खास मशीनें

Uttarkashi Tunnel Collapsed: जब उत्तरकाशी में फेल हुए सारे प्लान, तब जागा प्रशासन, दिल्ली से मंगाईं ये खास मशीनें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 100 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन सुरंग में फंसे 40 लोगों की जिंदगी अब तक खतरे में है. उन्हें सुरंग से बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. मजदूरों को बचाने के लिए करीब 200 लोगों की टीम पसीना बहा रही है. 25 टन की हैवी ड्रिल मशीन मगवाई गई है. ड्रिल कर मलबे के बीचोबीच पाइल सेट किया जाएगा, जिसकी मदद से मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश होगी.

More than 100 hours have passed in Uttarkashi, Uttarakhand. But the lives of 40 people trapped in the tunnel are still in danger. A 25-tonne heavy drill machine has been ordered. After drilling, a pile will be set in the middle of the debris, with the help of which efforts will be made to pull out the workers.

Advertisement
Advertisement