scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapsed: उत्तरकाशी टनल हादसे का पांचवां द‍िन, अंदर फंसे मजदूर ने लगाई करुण पुकार, देखें

Uttarkashi Tunnel Collapsed: उत्तरकाशी टनल हादसे का पांचवां द‍िन, अंदर फंसे मजदूर ने लगाई करुण पुकार, देखें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 100 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन सुरंग में फंसे 40 लोगों की जिंदगी अब तक खतरे में है. उन्हें सुरंग से बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसी बीच अंदर फंसे मजदूरों से बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है. देखें कैसे अंदर से आवाज लगा रहे हैं मजदूर.

More than 100 hours have passed in Uttarkashi, Uttarakhand. But the lives of 40 people trapped in the tunnel are still in danger. There has been no success in getting them out of the tunnel. Meanwhile, an audio of a conversation with the workers trapped inside has surfaced. See how the workers are raising their voice from inside.

Advertisement
Advertisement