उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार की रात एक निर्माणाधीन सुरंग रात ढह गई. इस हादसे में कम से कम 36 मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है. NDRF और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा होने में 2-3 दिन लगने की उम्मीद बताई जा रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
An under-construction tunnel in Uttarkashi district, Uttarakhand, collapsed on Saturday night. At least 36 workers are feared to be trapped inside. The rescue operation is expected to take 2-3 days to complete. Watch Video.