उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी अभियान का आज 16वां दिन है. इस बीच सुरंग के बाहर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सुरंग के मुहाने पर पानी का रिसाव हो गया है. पानी के रिसाव से बनी आकृति को भगवान शंकर की आकृति बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि उन्होंने भगवान शिव की आकृति देखी है. देखें ये वीडियो.
Today is the 16th day of the ongoing operation to rescue 41 laborers stranded in the tunnel of Uttarkashi. Meanwhile, something happened outside the tunnel which surprised everyone. There has been a water leak at the mouth of the tunnel. The shape formed by leakage of water is being said to be the shape of Lord Shiva. Local people claim that they have seen the figure of Lord Shiva. Watch this video.