उत्तराखंड आपदा के बाद राहत और बचाव का काम चौथे दिन भी जारी है. 174 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. आपदा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. तपोवन टनल में अब भी 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. ITBP, NDRF और SDRF की संयुक्त टीम टनल में रेस्क्यू का काम कर रही हैं. जिसमें ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित रैणी और लाता गांव का दौरा कर गायब लोगों के परिजनों से मुलाकात की. ITBP के जवान पीड़ितों को राहत और खाना पहुंचाने मे जुटे हुए हैं. तबाही के बाद से कई गांवों का संपर्क कट चुका है. लेकिन इस वक्त हम आपको उत्तराखंड आपदा की दिल दहलाने वाली तस्वीरें दिखाते हैं.