उत्तराखंड सरकार के वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित गनर का मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. सारे आम सड़क पर समाजसेवी सुरेंद्र नेगी के साथ की गई मारपीट का ये वीडियो है. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश शहर से अपने आवास की ओर जा रहे थे तभी लंबा जाम लग गया वहां पर मौजूद समाजसेवी सुरेंद्र सिंह नेगी और मंत्री के बीच जाम को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद मंत्री के गनर ने गाड़ी से उतर कर सुरेंद्र सिंह नेगी से मारपीट शुरू कर दी.
A video of Finance and Urban Development Minister of the Government of Uttarakhand, Premchand Agarwal is going viral where he is seen thrashing a man who is a social worker, after an argument amid traffic jam. Watch this viral video.